Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

सूरतगढ़:भारतीय जनता पार्टी ने नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई का किया भव्य स्वागत

PALI SIROHI ONLINE

भारतीय जनता पार्टी ने नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई का किया भव्य स्वागत।

सूरतगढ़ आज नोखा विधायक बिहारी लाल बिशनोई के सूरतगढ़ पधारने पर भाजपा युवा मोर्चा के विनोद सारस्वत व करनी सेना के अध्यक्ष सुभाष सिंह चौहान के नेतृत्व में सैंकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरद्वारा सिंह सभा बीकानेर रोड पर ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया । नगर उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़ ओ बी सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भार्गव अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष किशन स्वामी विविधा संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी ,संजीव गुप्ता ,संजय मंगानी हंसराज स्वामी, एडवोकेट राहुल शर्मा, मनीष प्रताप सिंह राठौड़, सहीद भगत सिंह अकैडमी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,

इसके पश्चात विधायक बिहारी लाल जी बिश्नोई मंदिर में एक आम सभा की जिसमें विधायक रामप्रताप कासनिया तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व बिश्नोई समाज के अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा आदि ने नोखा विधायक का पुरजोर स्वागत किया स्वागत समारोह के पश्चात सूरतगढ विधायक रामप्रताप कासनिया तथा नोखा विधायक बिहारी लाल ने पदमपुर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक मैं जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं विधायकों के साथ हुए अभद्र विहार की कड़े शब्दों में निंदा की नोखा विधायक बिहारी लाल ने कहा कि प्रजातंत्र में बोलने का सभी को अधिकार है लेकिन मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बिश्नोई समाज सर्व समाज के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।