PALI SIROHI ONLINE
कोट बालियान के समाज सेवको ने RAS में नरेंद्र सिंह का चयन होने पर नरेंद्र सिंह के आर ए एस पर माला साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान हनवतसिह चौहान समाजसेवी कोट बालियान पाली सीआई साहब आशीष जी, सीपी जी मोदी सहित मित्रगण मिलकर नरन्द्र सिंह का स्वागत कर बधाई दी।
