Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

100 क्विंटल लहसुन को खुर्द बुर्द करने वाला आरोपी ट्रक सहित महाराष्ट्र से गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

छीपाबडौद से बिहार भेजे गये 100 क्विंटल लहसुन को खुर्द बुर्द करने के सहआरोपी को ट्रक सहित महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

छीपाबडौद – बारां

छीपाबडौद पुलिस की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक बारां विनीत कुमार बंसल ने बताया कि दिनांक 08.08.2021 को थाना पर फरियादी श्री मनोज गर्ग पुत्र राधेश्याम गर्ग जाति महाजन उम्र 31 साल पेशा व्यापारी निवासी पुलिस थाने के पीछे छीपाबड़ोद ने रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि प्रार्थी मेसर्स श्री आखाखेड़ी ट्रेडर्स छीपाबड़ोद का प्रोपराईटर है तथा प्रार्थी उक्त फर्म के नाम से लहसुन मण्डी छीपाबड़ोद मे लहसुन का व्यापार करता है। प्रार्थी ने दिनांक 232 बेग लहसुन जिसका वजन 100 क्विंटल है जिसकी लागत 445977/- रूपये अक्षरे चार लाख पैंतालिस हजार नौ सौ सतहत्तर रूपये है जिसका कृषि उपज मण्डी समिति छबड़ा द्वारा निर्यात प्रतिवेदन संख्या 19865 दिनांक 28/7/21 है को एमन रोड लाईन्स , न्यू गार्लिक मण्डी छीपाबड़ोद के द्वारा जी.आर. नम्बर 17365 दिनांक 28/7/2021 को ट्रक नम्बर यूपी 15 ईटी 1634 से दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी पटना को भिजवाया था उक्त लहसुन दिनांक 30/7/2021 को पहुंच जाना चाहिए था लेकिन उक्त लहसुन आज पर्यन्त दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी के पास नही पहुंचा ।

ट्रक ड्राईवर ने उक्त लहसुन को बीच मे चोरी करके हड़प लिया है इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिनांक 19.08.2021 को मुल्जिम आमिर उर्फ टून्ना को बिन्दकी जिला फतेहपुर उ0प्र0 से लहसुन बिक्री 2,20000 रुपये सहित गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अनुसंधान कर सहआरोपी मोहम्मद कमरू शेख उर्फ राजू पुत्र अब्दुल मजीद जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी सत्यम् अपार्टमेन्ट थर्ड फ्लोर रूम नं० 302 अमरूत नगर मुब्रा ठाणे थाना मुब्रा जिला ठाणे सिटी महाराष्ट्र को लहसुन परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक सहित मुब्रा जिला ठाणे सिटी (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया ।

तरीका वारदात – छीपाबङौद मे राजस्थान की सबसे बङी लहसुन मंडी है। मुलजिम आमिर उर्फ टुन्ना पुर्व मे एवन रोङ लाईन्स ट्रासपोर्ट छीपाबङौद के मालिक सोनु उर्फ अफजल के पास ट्रक लेकर लहसुन लेने आया करता था। आमिर उर्फ टून्ना का सोनु उर्फ अफजल से अच्छा संबंध था। आमिर उर्फ टून्ना ने योजना बनाकर ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट UP 15 ET 1634 बनाकर ट्रक पर लगा ली तथा आमिर उर्फ टून्ना के पास ट्रक नंबर UP 15 ET 1634 के पुर्व के दस्तावेज उपलब्ध होने से ट्रासंपोर्ट मालिक सोनु उर्फ अफजल को दे दिये। मेसर्स श्री आखाखेड़ी ट्रेडर्स छीपाबड़ोद के मालिक श्री मनोज गर्ग ने 100 क्विंटल लहसुन एवन ट्रांसपोर्ट कंपनी छीपाबङौद के मालिक सोनु उर्फ अफजल के माध्यम से दुर्गा ट्रेडिग कंपनी पटना बिहार को भिजवाने की बात तय की। एवन ट्रांसपोर्ट कंपनी छीपाबङौद के मालिक सोनु उर्फ अफजल ने आमिर उर्फ टून्ना के ट्रक नंबर UP 15 ET 1634 के माध्यम से फरियादी श्री मनोज गर्ग का 100 क्विंटल लहसुन पटना बिहार दिनांक 28.07.2021 को रवाना किया। मुल्जिम आमिर उर्फ टून्ना ने पूर्व मे महाराष्ट्र निवासी अपने दोस्त मोहम्मद कमरू शेख उर्फ राजू के साथ मिलकर लहसुन को हडपने की योजना बनाई थी । मोहम्मद कमरू शेख उर्फ राजू ने मंजुला ट्रांसपोर्ट मुब्रा महाराष्ट्र से ट्रक न0 MH04GR9758 को किराये पर लिया तथा ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी दस्तावेज बनवाकर आमिर उर्फ टुन्ना के साथ मिलकर फरियादी श्री मनोज गर्ग के 100 क्विंटल लहसुन को बिन्दकी जिला फतेहपुर उ0प्र0 मे बेच दिया ।

बारदात का खुलासा- जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन मे श्री रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा विशेष मुखबिरो से प्राप्त सूचनाओ एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर दिनांक 15.08.2021 को श्री रामावतार स0उ0नि0 के नेतृत्व मे टीम ने बिन्दीकी थाना बिन्दीकी जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश से मुख्य आरोपी आमिर उर्फ टून्ना पुत्र ईलाजुल उर्फ इस्हाक जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नरेचा थाना जाफरगंज जिला फतेहगढ उत्तरप्रदेश को लहसुन बिक्री राशि 22,0000 रुपये सहित गिरफ्तार किया था ।

मुल्जिम आमिर उर्फ टून्ना से पुलिस अभिरक्षा मे गहन अनुसंधान व एमन रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट के मालिक सोनू उर्फ अफजल की विशेष मुखबिरी व सहयोग से लहसुन खुर्द बुर्द की योजना में संलिप्त सहआरोपी मोहम्मद कमरू शेख उर्फ राजू पुत्र अब्दुल मजीद जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी सत्यम् अपार्टमेन्ट थर्ड फ्लोर रूम नं० 302 अमरूत नगर मुब्रा ठाणे थाना मुब्रा जिला ठाणे सिटी महाराष्ट्र को दिनांक 27.08.2021 को मुब्रा ठाणे थाना मुब्रा जिला ठाणे सिटी महाराष्ट्र से घटना मे प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार कर लहसुन बिक्री रकम बरामदगी व गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे मे गहन अनुसंधान जारी है ।