Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

अज्ञात वाहन की टक्कर से आर्मी जवान की मौत,10 दिन की छुट्टियों में आया हुआ था घर

PALI SIROHI ONLINE

अज्ञात वाहन की टक्कर से आर्मी जवान की मौत,10 दिन की छुट्टियों में आया हुआ था घर

प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के गांव नाथूखेड़ी में आर्मी के जवान की डेड बॉडी मिली आर्मी जवान कि जालंधर पंजाब में पोस्टिंग थी सिक्किम में ट्रांसफर होने के कारण 10 दिन की छुट्टियों में घर पर आया हुआ था वह फिर से 30/8 /2021 को जॉइनिंग करने का टाइम था कल 26/8/2021 को पांच बजे शाम को रिश्तेदार को मिलने का कहकर घर से निकला था जो घर पर नहीं पोचा जिसकी आज सुबह शुक्रवार हतुनिया थाना क्षेत्र के नाथू खेड़ी गांव वालों ने सुचना दी कि एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है।

जिस पर हतुनिया थाना से शिवलाल ASI सुचना पहुंच कर मोटरसाइकल के नंबर whatsapp पर डालने पर भगवान सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी निनोरा थाना पीपलीयामंडी मध्य प्रदेश के रूप में हुई जिसकी पहचान हुई सूचना घरवालों को देने पर उसके पिता राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने उसके लड़के भगवान सिंह के रूप में डेड बॉडी की पहचान की ASI शिवलाल ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र के डेड बॉडी की सूचना मिली थी जिस पर नाथू खेड़ी गांव पहुंचकर मोटरसाइकल के नंबर के आधार पर पता लगाया तो मध्यप्रदेश के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के निनोरा के भगवान सिंह के रूप में हुई।

भगवान सिंह जालंधर पंजाब में आर्मी यूनिट 463 का जवान था जिसका ट्रांसपोर्ट सिक्किम में होने के कारण 10 दिन की छुट्टियों में घर पर आया हुआ था व 30/8/2021 को सिक्किम में जाकर ड्यूटी जॉइन करनी थी ।

शिवलाल ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है पोस्टमार्टम करवाकर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द की गई।