PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बेरडी गाँव में ग्यारह हेण्डपम्प पिछले लम्बे समय से खराब पढ़े है। क्षेत्र में बारिश के अभाव में पेयजल समस्या बनी हुई है और क्षेत्र में लगे ग्यारह हेण्डपम्प खराब होने से आदिवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पढ़ रहा है।
बाली के आदिवासी बाहुल्य बेरडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में हेण्डपमो को ठीक नही करने की वजह से पेयजल संकट बना हुआ है।
बेरडी सरपंच प्यारी देवी पत्नी भगवती लाल गरासिया ने जलदाय विभाग को भेजे ज्ञापन में लिखा की बेरडी में क्षेत्र में ग्यारह हैंड पम्प लम्बे समय से खराब पडे होने और अन्य पेयजल व्यवस्था नजदीक में नही होने के कारण लोगो को पेयजल समस्या का सामना करना पढ़ रहा है।
सरपंच प्यारी देवी गरासिया ने लिखा की इस समस्या को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नही हो पाया।
यह हैंड पम्प खराब
1.बेरडी ग्राम पंचायत के पास
2,अधारीय वाला गोहा रोहण बेरडी
3-चमनाराम के घर के पास बेरडी
4.रा उ प्राथमिक विघालय के पास
5 मानाराम के घर के पास दानवरली
6 खाना के पास दान वरली
7दान वरली चौराहे पर
8 आंगनवाडी के पास दान वरली
9 शिक्षा कर्मी स्कूल दान वरली
10 वीर बावसी दान वरली
11 भूराराम के घर के पास दानवरली