Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

सुमेरपुर-16 साल की किशोरी घर से भागी,पढ़ाई के लिए पिता ने मेहनत कर दिलाया था मोबाइल

PALI SIROHI ONLINE

पाली के सुमेरपुर रोड पर 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की किशोरी को एक युवक भगा ले गया। किशोरी का पिता सब्जी का ठेला चलाने का काम करता है। पिता ने बड़ी मेहनत कर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेटी को स्मार्ट फोन दिया था। बेटी उसी मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आई। दोनों में दोस्ती हुई। फिर शादी की नीयत से भगा ले गया। परिजनों ने पांच दिन पहले कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। अभी तक किशोरी के बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी हैं। आज पीड़ित परिवार कोतवाली थाने की बस स्टैंड चौकी पर केस की जानकारी लेने पहुंचा तो मामला सामने आया।

शहर के सुमेरपुर रोड पर सब्जी का ठेला चलाने वाले वृद्ध ने बताया कि उसके तीन बच्चें हैं। बेटी सबसे छोटी और घर में सबकी लाडली थी। उसने जिद्द कर 10वीं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन लिया था। जिस पर वृद्ध पिता ने जैसे-तैसे रुपए एकत्रित कर अपनी लाडली बिटिया को स्मार्ट फोन दिलाया। जिस पर बेटी काफी खुश हो गई। वृद्ध पिता को यह नहीं पता था कि आगे चलकर यह स्मार्ट फोन उसकी लाइफ में भूचाल ले आएगा। नाबालिग छात्रा पढ़ाई के बाद दिन भर मोबाइल से चिपकी रहने लगी। नेट का प्लान अलग से रिचार्ज करवाना पड़ था।

पिता अनपढ़, मां विमंदित, सोचते थे बेटी मोबाइल पर पढ़ाई कर रही हैं

वृद्ध पिता अनपढ़ है। उनकी पत्नी मानसिक रूप से कुछ विमंदित हैं। ऐसे में दिन भर मोबाइल से चिपकी रहने वाली बेटी को लेकर उन्होंने भी ज्यादा रोक-टोक नहीं की। उनको यही लगता की बेटी मोबाइल पर पढ़ाई कर रही हैं। इस मोबाइल के जरिए ही नाबालिग सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आई। पहले चैटिंग फिर बातें होने लगी। युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी की नीयत से भगा ले गया। परिजनों ने 14 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि 12 अगस्त को घर से ठेले पर जाने का कहकर उनकी नाबालिग बेटी घर से निकली। जो अभी तक घर नहीं लौटी। रिपोर्ट में उन्होंने मनोज प्रजापत नाम के एक युवक पर शक जाहिर करते हुए बताया कि उक्त युवक शादी की नीयत से उसे भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की लेकिन अभी तक नाबालिग का सुराग नहीं लगा।