Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

पाली-एसीबी की कार्रवाई:मकान किराया के परिचालक 2 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पाली डिपो में कार्यरत एक परिचालक का वेतन, मकान किराया, भत्ते का एरियर बनवाने की एवज में एक परिचालक ने उसने प्रबंधक (प्रशासन) के नाम से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसे गुरुवार शाम को एसीबी ने दो हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।

पाली डिपो में कार्रवाई करती एसीबी की टीम।
पाली डिपो में कार्रवाई करती एसीबी की टीम।
एसीबी पाली द्वितीय के उप अधीक्षक महिपाल ने बताया कि पाली निवासी मनीष श्रीमाली पुत्र ओमशंकर पाली डिपो में परिचालक हैं। अप्रैल-मई माह में कोविड होने के कारण 20 दिन क्वारैंटाइन में रहा। उसका वेतन, मकान किराया, भत्ते का एरियर पास करवाने की एवज में आरोपी लूणी (जोधपुर) हाल परिचालक पाली डिपो अशोक विश्नोई पुत्र सुखराम विश्नोई ने उससे पाली डिपो की प्रबंधक (प्रशासन) सुनीता भाटी के नाम से दो हजार रुपए मांगे।

परिवादी की शिकायत का सत्यापन के बाद गुरुवार को पाली एसीबी द्वितीय की टीम ने पाली रोडवेज बस में आरोपी को परिचालक अशोक विश्नोई को परिवादी से दो हजार रुपए लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी सीताराम बुनकर, निरीक्षक पुलिस रामकिशोर, हेड कांस्टेबलमोहनलाल, सोहनलाल, कांस्टेबल दादूदान, दिनेशकुमार व दो स्वतंत्र गवाह मौजूद रहे।