Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

पढ़े- पूर्वी राजस्थान में बरसेंगे मेघ, 21 से पश्चिमी राजस्थान में बरसात की संभावना

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश के पूर्वी जिलों में गुरुवार को भी कुछ इलाकों में बरसात होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान को दो दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा, झारखंड व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का सिस्टम अब कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

जबकि 20-21 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 20 से 22 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जबकि जोधपुर संभाग के जिलों में भी 20-21 अगस्त के दौरान छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है।आज यहां बरसात की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं कहीं बरसात हो सकती है। जिसका असर अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, चित्तोडगढ़़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में देखने को मिल सकता है।