Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 1 अगस्त 2021

अलर्ट_अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना,जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश में रविवार को भी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, सीकर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिमी और नागौर के मकराना में 240 मिमी हुई। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। बारां के हिग्लोट बांध झलका गया। 10 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। नागौर के मेड़ता सिटी में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के गजनाई गांव में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई।

हादसे में एक बालक की मौत हो गई।मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह सक्रिय रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कम दबाव के क्षेत्र के दो सिस्टम सक्रिय हैं।

इन दोनों के असर से अगले 4-5 दिन खूब बारिश होगी। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।हुरड़ा में साढ़े आठ इंच और गुलाबपुरा 8 इंच बरसात भीलवाड़ा में एक बार शनिवार रात से मेघ मेहरबान रहे है। आधी रात बाद से शहर समेत जिले में चल रहा बरसात के दौर ने लोगों के चेहरे खिला दिए है।

जिले में रातभर में सर्वाधिक हुरड़ा में साढ़े आठ इंच और गुलाबपुरा में आठ इंच बारिश हुई है। दोनों जगहों पर रातभर से मूसलाधार बरसात चलने से गांवों और खेतों में पानी भर गया है। हुरड़ा में 215, गुलाबपुरा 203, बनेड़ा 134, रूपाहेली 125 , माण्डल 102, डाबला 98, शाहपुरा 90, कोटड़ी 80, फूलियाकलां 78, भीलवाड़ा 75, माण्डलगढ़ 59, ज्ञानगढ़ 58, हमीरगढ़ 45, आसींद 43, शम्भूगढ़ 32, बिजौलियां में 23 मिलीमीटर बारिश हुई।