PALI SIROHI ONLINE
महेंद्र सिंह परमार
सिरोही विधायक लोढा पुर्व मंत्री देवासी समेत कई गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद

नागाणी – निकट के वेंलागरी गांव मे देवासी मोतीराम लाखाराम कालोर परिवार के निवास स्थल पर महंत जीवनगीरी महाराज की कुटुंब यात्रा महोत्सव 28 अगस्त शनिवार को आयोजित होगा। चेलाराम देवासी ने बताया जोगेश्वर मठ दांतराई के महंत जगदीशगीरी महाराज व ईश्बोरजी महादेव पोसिन्दरा के महंत बालकगीरी महाराज के सानिध्य मे महोत्सव आयोजित होगा। हकमाराम व समेलाराम देवासी ने बताया की 27अगस्त शाम जीवनगीरी महाराज का आगमन होगा और रात्रि मे भक्ति संध्या का आयोजन होगा।

28अगस्त को सुबह पूजा अर्चना के साथ भीक्षा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। आयोजक परिवार के लादाराम दरजाराम गणेशराम खंगाराराम पुत्र मोतीराम देवासी ने बताया की समारोह मे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पुर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पुर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी सिरोही नगर परिषद चैयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा आबूपर्वत नगरपालिका चैयरमैन जीतु राणा समाजसेवी ठा लाबुसिह देवडा सरपंच कंवली बाई आदी का अतिथ्य रहेगा। इस दौरान समाज बंन्धुओ के साथ गुरूभक्त भाविक मौजूद रहेंगे।