Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

ईसरा गाव में 500 से ज्यादा ऊंटो का हुआ सर्रा व खुजली का टीकाकरण

PALI SIROHI ONLINE

पिंडवाड़ा तहसील के अरावली पर्वतमाला के नजदीक आदिवासी बाहुल्य गांव ईसरा एवं आसपास के दर्जन भर गांवों के ऊंटों में सर्रा व खुजली बीमारी से निदान का निशुल्क टीकाकरण करवाया गया

शिविर में उपस्थित सभी पशु पालकों को पोस्टिक आहार, मिनरल मिक्सर एवं दवाईयां उपलब्ध करवाई गई तथा ऊंट पशु पालकों की प्रतियोगिता रखी गई एवं जिनके स्वस्थ ऊंट थे गई उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।

शिविर का आयोजन आईसीईआरटी बीकानेर, पीपल फॉर एनिमल एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में करवाया गया । शिविर में राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर के निर्देशक डॉ साहू,डॉक्टर सावल, डॉ मंजीत , डॉक्टर काशीनाथ, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ कालरा एवं पशु चिकित्सालय सरूपगंज के डॉक्टर बडोले एवं पशुपालन विभाग के दर्जनभर सहायक कर्मचारियों ने सेवा दी ।

शिविर का संचालन पीएफए सचिव अमित दियोल एवं पशुपालक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सवा राम देवासी एवं पशुपालक सेवक नरेगा राम देवासी, सपा राम देवासी , मोडाराम देवासी ने शिविर को सफल बनाने में सेवा दी ।