Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 30 अगस्त 2021

पिंडवाड़ा : विश्व हिंदू परीषद का 57 वा स्थापना दिवस,नगर के वनवासी कल्याण परीषद में सम्पन्न

PALI SIROHI ONLINE

पिंडवाड़ा नगर के उदयपुर रोड स्थित वनवासी कल्याण परिषद में विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्रसिंह डाबी व मुख्यवक्ता बजरंग दल राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक किशन जी प्रजापती ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी 1964 को विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई।

पूरे विश्व मे विहिप 80 देशो में विस्तार हुआ। कई वर्षों के संघर्षो से हमे अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण करने का अधिकार मिला जब देश का विभाजन धर्म के नाम पर किया गया और भारत को सर्कुलर देश बनाया गया जिससे पूरे देश मे विधर्मियो द्वारा धर्म परिवर्तन

लव-जिहाद, जातिवाद कर हिन्दू समाज तोड़ने व मठ मन्दिर को तोड़ने व हिन्दू देवी देवताओं का अपमान मातृ शक्ति का अपमान गौ हत्या का बढ़ावा हुआ जिसको देखकर कृष्ण जन्माष्टमी 1964 को मुम्बई के सांदीपनि आश्रम में पूज्य संतो व संघ के द्वितीय संघसचालक गुरुजी की प्ररेणा से विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई। जो आज सेवा सुरक्षा संस्कार को मुख्य धेय से पूरे विश्व मे काम कर रहा है।