Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

पिंडवाड़ा पुलिस को मिली सफलता क्षेत्र में लूटपाट करने वाले 6 बदमाशो को किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पिंडवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह आई.पी.एस. द्वारा सम्पति संबधी अपराधों मे धरपकड के अभियान के तहत देवेन्द्र कुमार शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही, किशोर सिंह उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निर्देशन में श्री अशोक आंजणा नि.पु. पुलिस थाना पिण्डवाडा की टीम के द्वारा औधौगिक क्षैत्र सिरोही रोड एवं हाईवे पर पत्थरबाजी कर लुट पाट करने वाले अभियुक्तगणो को नामजद कर गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

घटना

पुलिस थाना पिण्डवाडा में दिनांक 09.06.2021 को प्रार्थी चन्द्रवीरसिंह पुत्र पन्नेसिंहजी जाति राजपुत, निवासी नांदिया, हाल निवासी पिण्डवाडा, तहसील पिण्डवाडा, जिला सिरोही ने थाने पर रिपोर्ट दी कि मेरी फर्म नागणेशी मार्बल ऑफिस का दिनांक 11.05.2021 को ताला तोडकर ऑफिस के अन्दर पडे दो टेलीविजन, तीन पलंग, एक दीवार घडी, एक गाडी में हंवा भरने का पम्प, मेरी पैत्रक तलवार आदि चुराकर ले गये थे वगैरा एवं दिनांक 11.06.2021 को प्रार्थी दुर्गाराम पुत्र श्री ठाकरीराम जाति मीणा उम्र 28 साल पैशा प्राईवेट नौकरी निवासी अजयपुरा सिरोही रोड थाना पिण्डवाडा ने उपस्थित होकर पेश कि दिनांक 20.05.2021 को अज्ञात चोरो के द्वारा सिरोही रोड स्थित गोदाम व आफीस के अज्ञात चोरो के द्वारा ताले तोड कर गोदाम के अन्दर से सीमेन्ट के कटटे व तिरपाल चोरी कर वगैरा पर प्रकरण पंजीबद्व किया


प्रकरणों के पंजीबद्व होने पर अज्ञात मुलजिमान की पतारसी हेतु थानाधिकारी अशोक अांजणा निपु पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो टीम रात दिन पहाडी क्षैत्र अथक प्रयास एवं आसूचना संकलन करते हुए टीम के द्वारा उक्त घटनाओ में शरीक मुलजिमानो को ज्ञात करने में सफलता हासिल करते हुए कुल 6 अभियुक्तगणो को अलग अलग दस्तायब किया गया जिन्होने उक्त घटना में सलिप्त होना स्वीकार किया गया उनसे पुछताछ पर औद्यौगिक क्षैत्र सिरोही रोड के अलावा भी अन्य साथीयों के साथ मिलकर अन्य जगह चोरी, हाईवे पत्थर बाजी कर राहगिरो से लुट पाट करना व सामान चुराना स्वीकार किया गया जिनसे अन्य प्रकरणों एंव फरार अभियुक्तगणो के बारे में पुछताछ की जा रही है थाना पिण्डवाडा क्षैत्र में हुई अन्य वारदातो की खुलने की संभावना है।

गिरफतार अभियुक्तगण

रमेश पुत्र पीथाराम जाति गरासिया उम्र 23 साल निवासी साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा।
, पलाराम पुत्र हुंसाराम जाति गरासिया उम्र 28 साल निवासी निचला साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा।कैलाश पुत्र शपोसाराम जाति गरासिया उम्र 20 साल निवासी डांग फली निचला साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा।
नेनाराम पुत्र श प्रेमाराम जाति गरासिया उम्र 27 साल निवासी बदलावा फली मालप थाना पिण्डवाड किरण कुमार पुत्र शनोनाजी गरासिया उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी मदलावा फली मालप थाना पिण्डवाडा,
प्रभूराम पुत्र फताराम जाति गरासिया उम्र 24 साल निवासी बारला ओडा पुलिस थाना पिण्डवाडा

इनको मिली सफलता

अशोंक आंजणा नि.पु. थानाधिकारी पिण्डवा,श्री छैल सिंह सउनि पुलिस थाना पिण्डवाडा, शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना पिण्डवाड ,मांगी लाल कानिस्टेबल पुलिस थाना रोहिडा,जितेन्द्र सिंह कानिस्टेबल पुलिस थाना पिण्डवाडा,सोहन लाल कानिस्टेबल पुलिस थाना पिंडवाड़ा, सोहन लाल कानिस्टेबल पुलिस थाना पिण्डवाडा, कमलेश कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना पिण्डवाडा।