PALI SIROHI ONLINE
पोकरण-रामदेवरा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की कार पलटने से 7 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी का उपचार शुरू किया गया। दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज पोकरण अस्पताल में किया जा रहा है।
पोकरण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के खांबल गांव से मुकेश, विक्रम, राकेश, गोपाल, पगलू, सुरेश व प्रकाश आदि दोस्त बाबा रामदेव के दर्शन के लिए अपनी कार से रामदेवरा आ रहे थे। रामदेवरा से कुछ किलोमीटर पहले ही बीएसएफ़ के पास अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से उसमे सवार सभी 7 लोगों को चोटें आई।
आस-पास के लोगों ने तुरंत 108 एंबूलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया। उसमे 5 की हालत तो सामान्य है, लेकिन 2 अन्य प्रकाश और विक्रम की हालत गंभीर होने की स्थिति में उनको जोधपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा दुर्घटना के कारणों की जांच करने के साथ ही घायलों की जानकारी ली। सभी घायल सिरोही जिले के खांबल गांव के निवासी हैं तथा सभी आपस में मित्र हैं।