Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 अगस्त 2021

मग्रीवाड़ा ग्राम पंचायत में ममता संस्थान के तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

महेंद्र सिंह परमार

नागाणी – मगरीवाडा AWW टीना जोशी द्वारा बताया गया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है शिशु के जन्म से 1 घंटे के भीतर मां का पीला गाढ़ा दूध आवश्यक रूप से पिलाना है दूध शिशु के लिए अमृत सम्मान है शिशु को केवल और केवल मां का ही दूध पिलाना है और 2 वर्ष तक शिशु को स्तनपान करवाना चाहिए क्योंकि स्तनपान से मां व शिशु दोनों को लाभ होता है स्तनपान से स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर की संभावना कम होती है और स्तनपान से शिशु मृत्यु दर भी कम होगी

इसी के साथ आशा सहयोगिनी उषा कुंवर ने स्तनपान कराने की सही तरीके के बारे में बताया साथ ही खान पान के बारे में भी जानकारी दी गई कि धात्री माताओं को हरी पत्तेदार सब्जियां पोस्टिक आहार लेना चाहिए ताकि धात्री माताओं को दूध की कमी ना हो साथ ही सरपंच मफाराम उप सरपंच विक्रम सिंह देवड़ा द्वारा भी कोरोना महामारी को लेकर भी जागरूक किया गया लोगों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड वैक्सीन लोगों को लग सके

इस अवसर पर ममता संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर गणपत सिंह ने बताया कि मां का दूध शिशु के शरीर एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और मां का दूध शिशु को डायरिया निमोनिया और कुपोषित से बचने में सहायक है इस कार्यक्रम में उपस्थित ANM, AWW आशा सरपंच साहब उप सरपंच साहब सेक्रेटरी साहब पटवारी सा वार्ड पंच एवं ग्रामीण के सभी लोग व योग्य दंपत्ति गर्भवती माता धात्री माता सहित सभी महिलाएं उपस्थित रहे