PALI SIROHI ONLINE
Pali-सदर थाने के रूपावास के निकट गुरुवार सुबह फिल्मी स्टाइल में आए दो बदमाशों ने अपनी केम्पर गाड़ी एक कार के आगे लगाई तथा लोहे सरिए से डरा-धमका कर युवकों से कार लेकर भाग गए। उनकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तथा लुटेरों की तलाश शुरू की।

सदर थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि जोधपुर के झंवर क्षेत्र निवासी कानाराम पुत्र रामाराम मेघवाल व पेमाराम जाट उदयपुर घूमकर वापस गुरुवार को जोधपुर जा रहे थे। रूपावास के निकट एक केम्पर में आए दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोका। बदमाशों ने लोहे के सरियों से उन्हें डरा धमकाकर नीचे उतारा तथा उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।