PALI SIROHI ONLINE
महावीर मेवाड़ा
सांडेराव पुलिस अधिकारी जवानो को बांधा रक्षा सूत्र
साण्डेराव- ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र फालना की और से रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को साण्डेराव पुलिस थाना परिसर में पुलिस कर्मियों,मिडिया कर्मीयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार समारोह के साथ मनाया गया। बीके कंचन बहन ने थानाधिकारी सरजिल मलिक के साथ पुलिस कर्मियों को राखी बाध कर कोरोना वायरस की महामारी से रक्षा की अपील की।
इस दौरान बीके कंचन बहन ने राखी का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है।हमें तन,मन,से प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।तिलक लगाना अर्थात आत्मस्मृति को जागृत करना है। राखी बांधना अर्थात कोई संकल्प लेना और मुंह मीठा करवाना अर्थात संबंधो में मिठास लाना है। थानाधिकारी सरजिल मलिक ने कहा कि कोविड़ अभी तक पुर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमें सावधानी रखनी अत्यंत जरूरी है। ब्रह्मा कुमारी राजयोग केन्द्र की बीके कंचन बहन,बीके हेमा बहन,शोभा राजपुहित एवं हीरालाल चौधरी के सानिध्य में कोरोना महामारी के बीच कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवाएं देने वाले वाले पुलिस कर्मियों के साथ मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान सहायक थानाधिकारी रमेश कुमार थानवी, कूकाराम मीणा,मोड़ाराम,हेंड कांस्टेबल मांगीलाल,रमेश कुमार,रामसिंह, मैना चौधरी सहित सहित पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।