Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 29 अगस्त 2021

बाली उपखंड के पीपला गांव में आदिवासी लोगों ने कोरोना टीका को लेकर दिखाई जागरूकता

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखंड के पीपला गांव में आदिवासी लोगों ने कोरोना टीका को लेकर दिखाई जागरूकता पीपला सरपंच मंजू देवी गरासिया ने बताया कि बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में पीपला गांव में पहली और दूसरी कोरोना टीका लगवाने का शिविर आयोजित किया।

जहां इस बार शिविर में आदिवासियों ने कौन टीका लगवाने में बड़ा उत्साह दिखा। इस दौरान आज पिपरा गांव में 110 लोगों ने कोरोना टीका लगाया।

इस दौरान पिओ जबर सिंह के निर्देशन में कोविड टीम द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित कर कोरोना टीका लगवाने को प्रेरित किया।

वही पीपला सरपंच मंजू देवी गरासिया और ग्राम विकास अधिकारी रवी मोबारसा ने मनरेगा श्रमिकों को कोरोना टिका लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करने की बात कहि।

इस दौरान जबर सिंह सोनू मीणा पंचायत सहायक किरण पूरन त्रिवेदी कॉन्स्टेबल मुरारी लाल मीणा लखमा राम कुमावत कैलाश परिहार जैसा राम मीणा सुशीला गरासिया और समाजसेवी रणवीर कुमार गरासिया लक्ष्मण भतराराम रमेश कुमार कानाराम साबू राम गरासिया का भी सराहनीय सहयोग रहा