Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 30 अगस्त 2021

स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए टोल टैक्स_ बीजेपी पार्षद सिद्धावत

PALI SIROHI ONLINE

स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए टोल टैक्स_ बीजेपी पार्षद सिद्धावत

बाली के समीप एवं सांडेराव के समीप टोल प्लाजा को लेकर समाजसेवी बीजेपी पार्षद देवेंद्र सिदावत ने टोल फ्री करने की मांग करते हुए बताया कि टोल प्लाजा शुरू हुए काफी समय हो गया पर अभी तक स्थानीय लोगों के वाहन को फ्री भी नहीं किया गया टोल प्लाजा शुरू होने के बाद कई बार उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के मार्फत अवगत कराया गया पर अभी तक समस्या ज्यों की त्यों ही है स्थानीय लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री करने की मांग की गई थी।

समाजसेवी सिदावत ने कहा कि पहले भी हमको दोनों टोल प्लाजा के लिए स्थानीय एवं आसपास के गांवों के निवासियों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की थी उसको प्रशासन ने आश्वासन भी दीया था ।

लेकिन अब तक टोल प्लाजा का संचालन टोल वसूली उसी तरह हो रही है ।उन्होंने स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पाली सांसद पी पी चौधरी एवं जिला कलेक्टर पाली आदि के समक्ष इस समस्या को रखा गया है ।उनके साथ में रितेश अग्रवाल,अमित मेहता,पारस सोमपुरा,महेंद्र तिवारी, प्रितपाल सिंह छाबड़ा,कुणाल पवार, ललित मालवीय,जितेंद्र सिद्धावत, निलेश हरवानी,महिपाल सिंह आंकड़ा वास,भरत मेवाड़ा,किशोर मेवाड़ा आदि लोगों ने भी समस्या के निदान की मांग की।