PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली
बाली पंचायत समिति सभागार में प्रधान मंत्री फसल बीमा कंपनी तहसील बाली की सीसीई वर्किंग बैठक उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिसमे रेवेन्यू एवम कृषि विभाग के कार्मिकों ने मिटींग में भाग लिया एवम मिटींग में बाली उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश,तहसीलदार कन्हैयालाल मीना, उप तहसीलदार कृषि विभाग के खुमानसिंह, पाली जिले के फसल बीमा कंपनी के मुनिंदर मंडल ,अफ्तला खान, साख्यिक विभाग के अधिकारी एवम बाली तहसील प्रतिनिधि रतन सिंह राजपुरोहित मोजूद रहे।