Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

किसानों की खड़ी फसलों पर चला बुलडोजर

PALI SIROHI ONLINE

पीलीबंगा (हनुमानगढ़)
किसानों की खड़ी फसलों पर चला बुलडोजर।
हाईवे के लिए किसानों की खड़ी फसलों पर चला बुलडोजर, भारत माला प्रोजेक्ट सिक्स लाइन हाईवे का मामला, किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद, अवाप्त कृषि भूमि का बाजार भाव मांग रहे हैं किसान।


भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हनुमानगढ़ जिले में लगभग 61 किलोमीटर लंबाई में सिक्स लेन कॉरिडोर निकलेगा इसके लिए 2019 में भूमि अवाप्ति की कार्रवाई शुरू की गई थी
अवाप्त की गई कृषि भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने की मांग को लेकर किसानों का 2 वर्षों से लगातार आंदोलन चलता आ रहा है अधिकांश किसानों ने अब तक मुआवजा भी नहीं लिया वही प्रशासन द्वारा अवार्ड राशि की फाइलें कोर्ट में जमा करवा दी गई है


सोमवार को प्रशासन द्वारा भारी पुलिस जाब्ते और पुलिस फोर्स के साथ किसानों को हटवा कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी और जाखडावाली गांव के चक 11 एसपीडीसी लेकर सूरतगढ़ ब्रांच तक लगभग साढ़े 4 किलोमीटर लंबाई में नरमा, गवार, मूंग, मोठ की फसलों सहित कुल 160 बीघा भूमि में खड़ी फसलों पर बुलडोजर चला दिया गया।


किसानों ने कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन किसानों की एक नहीं चली और बेटे की तरह पाल-पोस कर बड़ी की गई फसलों को अपनी आंखों के सामने बर्बाद होते देखते रहे।