PALI SIROHI ONLINE
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर में में सेक्टर मीटिंग का आयोजन हुआ ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया की अध्यक्षता और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भगवती लाल की मौजूदगी
में सेक्टर मीटिंग का आयोजन हुआ ।
ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईज़र प्रेम प्रकाश ने बताया कि मीटिंग में योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।
मोषमी बीमारियों की घर घर सर्वे के साथ ,बुखार से पीड़ितों की ब्लड स्लाईड लेने,दो सप्ताह से अधिक खाँसी चलने पर sputm की जांच करवाने , मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतू MLO व temifos का प्रयोग करने ई संजीवनी योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचना के लिये कहा गया।
सभी Anms व आशा को परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पुर्ण करने के निर्देश दिये गये।
सभी आशा व ANMs को एन्ट्री करने व High Risk मरीजों को पीएचसी या उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर करने के निर्देश दिये।
सभी सबसेंटर पर नि:शुल्क दवा योजना के तहत समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। गर्भवती महिलाओं की चार जांच संस्थागत प्रसव टीकाकरण एचबीएनसी परिवार कल्याण सेवाओं अंतरा इंजेक्शन राज श्री योजना जेएसवाई ओजस अशासोफ्ट पीसीटीएस आरसीएच रजिस्टर प्रस्तुति नियोजन दिवस व ग्राम एव स्वास्थ्य समिति की नियमित बैठक चयनित हेल्थ वैलनेस सेंटर पर आशाओं द्वारा भरे जा रहे सी बेक फॉर्म को एम ओ पोर्टल पर इंद्राज स्टेटस की जानकारी एनसीडी सर्वे व एफपीएलएमआईएस से इंडेन कि जानकारी वीएचएससी सदस्य लिस्ट नीपी प्रोग्राम व नवजात को मां प्रोग्राम। परिवार कल्याण के साधनों पर चर्चा की गई जिसमें परिवार कल्याण सेवाओं के महत्व पूर्ण साधन अंतरा इंजेक्सन पर विस्तार पूर्वक आमुखीकरण किया गया मीटिंग के मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवती लाल एलएचवी एएनएम सीएचओ सीएचए समस्त आशा मौजूद रहे