Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 अगस्त 2021

युवा सामाजिक कार्यकर्ता व प्रसिद्ध मंच संचालक सुरेश जुगनू का राजपुरोहित समाज आबू परगना ने किया भव्य स्वागत

PALI SIROHI ONLINE

महेंद्र सिंह परमार

समाजसेवा व सामाजिक सरोकारो मे हमेशा अग्रणी रहते हुए कोरोना काल मे उल्लेखनीय मानव सेवा के लिए किया सम्मान

नागाणी – शुक्रवार शाम राजपुरोहित समाज आबुगोड परगना के गणमान्य बंन्धुओ ने जिले के प्रसिद्ध प्राचीन व पौराणिक महत्व के पातालेश्वर महादेव कुमा के दर्शन किए। इस दौरान उल्लेखनीय मानवसेवा के साथ साथ पशु पक्षियो की सेवा तथा पौधारोपण के साथ साथ कोरोना काल मे सहरानीय और प्रशंसनीय मानव सेवा के साथ पशु पक्षियो की सेवा के लिए युवा सामाजिक कार्य व वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रसिद्ध मंच संचालक सुरेश जुगनू वलदरा का आबुगोड परगना राजपुरोहित समाज की और से सम्पूर्ण समाज को गौरवान्वित करने व युवाओ के लिए प्रेरणादायक कार्य करने के लिए भव्य स्वागत कर नेक और सहरानीय कार्य के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।

समाजसेवी अजयराज पुरोहित पोसीन्तरा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से हमारे समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा ने समाजसेवा व मानवसेवा की मिशाल कायम करते हुए कोरोना काल मे दिन-रात जरूरतमंद की हर संभव मदद और सहयोग कर सम्पूर्ण ब्रह्म समाज को गौरवान्वित किया है। पिछले करीब दस वर्षो से हर वर्ष वृक्षारोपण पक्षियो के पेयजल हेतू परिंडे लगाने व जरूरतमंद छात्रो को दानदाताओ के सहयोग से शिक्षण सामग्री वितरण करवाने पशु पक्षियो की सेवा करने तथा कोरोना काल मे मेडिकल सहयोग करने तथा सर्दियो मे जरूरतमंद परिवार को प्रतिवर्ष ऊनी वस्त्र दानदाताओ के सहयोग से वितरण करवा रहे है

जो पिछले करीब दस साल से जारी है जिले मे आई 2017मे अतिवृष्टि व कोरोना काल मे अमुल्य योगदान रहा है। समाजसेवा व सामाजिक ओतप्रोत से युक्त व्यक्तित्व के धनी सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने अपनी जिले मे अलग पहचान बनाकर हम सभी को गौरवान्वित किया है।इस दौरान आबुगोड परगना द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी अजयराज पोसीन्तरा, मिठालाल पोसीन्तरा,चुन्नीलाल सणपरा, खंगारराम वाण, भंवरलाल पामेरा, तुलसीराम असावा,लक्ष्मणराम पामेरा,भंवरलाल सिरोडी समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा समाज बन्धु आबुगोड परगना के मौजूद रहे। सभी ने युवा समाजसेवी सुरेश जुगनू वलदरा को शुभकामनाए व आशिर्वाद देते हुए दीर्घ आयु की परम पिता परमेश्वर से कामना की