Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 22 अगस्त 2021

लगातार बरसात होने से घरों में भरा पानी,सड़के बनी तालाब बिजली भी हुई गुल

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश के सीकर जिले में मानसून दो सप्ताह बाद आज जमकर मेहरबान हुआ। सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में देर रात करीब तीन बजे शुरू हुई बरसात का दौर दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। जो अब भी कई इलाकों में हल्के तो कहीं मध्यम गति की बरसात के रूप में देखा जा रहा है। रूक रुक कर 9 घंटे तक रिमझिम तो कभी झमाझम हुई बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया।

जो राहगिरों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी भारी परेशान का सबब बन गया। पानी घरों में घुसने से लोगों के घरों के सामान उनमें तैरने लगे। हालांकि दोपहर 12 बजे सीकर शहर में धूप खिलने से अब मौसम साफ हो गया है। पर बजाज रोड, पुराना दूजोद गेट, नवलगढ़ रोड व राधाकिशनपुरा इलाके में पानी भराव अब भी लोगों की समस्या बना हुआ है। बरसात से कई इलाकों में बिजली भी गुल रही।

खाटूश्यामजी, पलसाना, रानोली व रींगस के आसपास भी झमाझम बरसात हुई। यहां बरसात सुबह आठ बजे शुरू हुई जो तेज गति से शुरू होकर रुक रुककर जारी रही। बरसात से यहां भू निचले इलाके पानी भराव से जलमग्र हो गए।