Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 अगस्त 2021

प्रदेश के कही जिलो में हो रही तेज बारिश तो जवाई बांध में पानी की आवक नही होने चिंता बढ़ने लगी

PALI SIROHI ONLINE

राजस्थान में कहि जिले तेज बारिश से तरबर है तो कहि जिलो में सामान्य से कम बारिश होने से सूखे की स्तिथि में है जवाई बांध जेसे बड़े बांध में एक बून्द पानी की आवक शुरू नही होने से किसानो और आमजन की चिंता बढ़ी हुई है।

हाड़ोती क्षेत्र में सप्ताहभर से जारी भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर आखिरकार एक ही संभाग पर क्यों मेहरबान है, इसका भी एक बड़ा कारण है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चार-पांच दिनों से स्थिर है और अगले दो दिन तक इसी स्थिति में रह सकता है।

मानसून उड़ीसा, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश होता हुआ राजस्थान में प्रवेश करता है तो पूर्वी राजस्थान से कमजोर होकर पश्चिमी राजस्थान तक जाकर खत्म हो जाता है। जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में ही अत्यंत भारी बारिश हो रही है।

इस तंत्र के चलते कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और सवाई माधोपुर जिले में ही बारिश का जोर बना हुआ है। पांच दिन से पश्चिमी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र है जो अगले 48 घंटे में जाकर कमजोर पड़ सकता है।