Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य बाजार में किया आंदोलन

PALI SIROHI ONLINE

मोहनगढ़ जैसलमेर
किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य बाजार में किया आंदोलन,

आंदोलन में सेकड़ो की संख्या में पहुँचे किसान,

 SDM रमेश सीरवी किसानों के बीच पहुँच कर किसानों की सभी मांगें मानने का दिया आस्वाशन,

SDM के आस्वाशन पर किसानों ने आंदोलन एक महीने तक किया स्थगित। 

वीओ-धरती पुत्र कहे जाने वाले किसान आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोहनगढ़ मुख्य बाजार में आंदोलन करना पड़ रहा। किसानों की समस्या को लेकर मोहनगढ़ व्यापर मंडल ने बाजार बंद रख कर किसानों को पूरा समर्थन दिया।किसानों ने बताया कि अपने खेतों में काम करने के वजाय मजबूरन होकर आंदोलन में बैठना पड़ रहा है। किसानों कहना है कि नहर प्रशासन, बैंक प्रशासन, एग्रीकल्चर विभाग,बिजली विभाग, सौर ऊर्जा विभाग, द्वारा  मोहनगढ़ क्षेत्र के किसानों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया किया जाता है। इसी सौतेले व्यहार से किसान परेशान होकर 16 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा था। ज्ञापन में किसानों ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया था जो कि आज किसानों ने मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

आंदोलन को लेकर किसानों के बीच पहँचे SDM रमेश सीरवी

मोहनगढ़ मुख्य बाजार में किसानों का आंदोलन को लेकर जैसलमेर SDM रमेश सीरवी मोहनगढ़ पंचायत समिति में पहुँच कर समन्धित विभागों के अधिकारियों व किसानों नेताओ के साथ बैठक कर के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद SDM रमेश सीरवी किसानों के आंदोलन में पहुँच कर किसानों की नहरों में पानी की कमी,सोलर पंप सेट खेतो में जल्दी लगाने,रबी फसल 2020-21 का खराबा का आदान अनुदान राहत से लेकर विभिन प्रकार की समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने का आस्वाशन दिया। इसी आस्वाशन को लेकर किसानों ने एक महीने का टाइम देकर आंदोलन स्थगित किया