Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 अगस्त 2021

तेज बारिश आने पर अतिक्रमण हटाकर सभी बांधों को किया जाएगा लबा लब

PALI SIROHI ONLINE

खेतड़ी झुंझुनूं

तेज बारिश आने पर अतिक्रमण हटाकर सभी बांधों को किया जाएगा लबा लब – यूडी खान
झुंझुनूं कलेक्टर उमरदीन खान ने शनिवार को खेतड़ी के कई ऐतिहासिक बांधों और पन्ना सागर तालाब का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश कम हुई है जल्द ही उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित कर सभी बांधों से अतिक्रमण हटाए जाएंगे और तेज बारिश आने पर उनको भरकर जल स्तर को ऊंचा उठाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि बांध, तालाबों व कुआ बावड़ी का संरक्षण भी किया जाएगा !

नानू वाली बावड़ी के टूटे बांध की मरम्मत के बारे में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में मुख्य सड़क से बेहतर निकलने वाला बारिश के पानी को स्टोरेज करने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा !नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पार्षद लीलाधर सैनी ने जिला कलेक्टर को पन्ना सागर तालाब का निरीक्षण करवाया और तालाब के सौंदर्य करण व रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी तलाब पर लगी बेशकीमती मूर्तियों के बारे में भी बताया इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुख्य बाजार में स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया !इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ,पार्षद वेणी शंकर सैनी ,राहुल सैनी ,अमित कुमार सैनी,सीताराम सहित स्टाफ व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे!
खेतड़ी नगर पालिका हो सकती है पुस्तकालय में शिफ्ट

जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने मुख्य बाजार में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने भवन का भौतिक सत्यापन किया और बताया कि नगरपालिका शिफ्ट करने के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, इसके लिए भवन का निरीक्षण किया गया है साथ ही पुस्तकालय भवन में चल रहे अन्य कार्यालय के अधिकारियों से भी वार्ता की जा रही है उनको शिफ्ट करवा कर नगर पालिका को पुस्तकालय में शिफ्ट करने के बारे में विचार किया जाएगा।