PALI SIROHI ONLINE
थानाधिकारी पवन सिंह चौहान ने थाने मे पदभार ग्रहण किया
आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक ली
प्रतापगढ़ जिले के हथुनीया थानाधिकारी पवन सिंह चौहान ने थाने मे कार्यभार ग्रहण किया थानाधिकारी के पद पर ज्वाइंन करने के बाद थानाधिकारी द्वारा थानापरिसर मे सीएलजी सदस्यो की बैठक ली गई ग्रामीण जनों के द्वारा थानाधिकारी का स्वागत किया।
सीएलजी बैठक मे थानाधिकारी पवन सिंह चौहान ने कहा पीडि़त लोगों की पूरी सुनवाई होगी और अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र मे कानून और व्यवस्था की स्थिति को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा ।
कस्बे में और पूरे एरिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ सीएलजी मेंबर्स की भी है पवन सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी अपराध की तुरंत सूचना उनके मोबाइल नंबर पर अथवा पुलिस स्टेशन के टेलीफोन नंबर पर उनको दे। चौहान ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए जुलूस वगैरा ना निकाले आगामी त्यौहार घरों पर ही मनाएं वह राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें सीएलजी की मीटिंग में सीएलजी सदस्य व कई ग्रामीण जन मौजूद रहे।