Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 28 अगस्त 2021

बीजापुर-लोहे के फंदे में फंसी नीलगाय,बाली एसडीएम के निर्देशन में हुआ सुरक्षित रेस्क्यु

PALI SIROHI ONLINE

PINTU AGARWAL

बीजापुर गांव में लोहे के फंदे में फंसी नीलगाय बीजापुर सुमेरपुर मार्ग के पास झाड़ियों में किसी ने लोहे का फंदा लगा दिया। जिसमें नीलगाय फस गई नीलगाय के लोहे के फंदे में फंसने के बाद नीलगाय द्वारा चिल्लाने की आवाज सुन वन पर्यावरण प्रेमी हनुमान सिंह राव सहित कई वन प्रेमी घटनास्थल पर पहुंचे और बाली उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश को जानकारी देकर सहयोग मांगा ।

जिस पर उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश ने तुरन्त संज्ञान लिया और वन विभाग के कर्मचारियों को नीलगाय का सुरक्षित रेस्क्यू करने का निर्देश दिया।

बाली उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश के निर्देश से रेशम पाल सिह वनपाल वन नाका चोकी बीजापुर से रेशम पाल सिंह,डाक्टर हरिभाऊ कोरटकर,
पशुधन सहायक जिवदा वनाराम,
कंपाउंडर ललीत कुमार घटना स्थल पहुचे और मौजूद वन्यजीव प्रेमियो की सहायता से नील गाय को सुरक्षित फंदे से बहार निकाली।

नील गाय हुई चोटिल

नील गाय फंसे में फंसने से गले और पेरो से चोटिल हो गई थी । रेस्क्यु स्थल पर मोजूद पशु चिकित्सक हरी भाऊ कोरटकर द्वारा उपचार किया गया।

सभवतय शिकारियों ने लगाया फंदा

जगलो में जगली जानवरो के नियमित आने जाने का मार्ग हमेसा एक ही रहता है और उस मार्ग पर नीलगायों के पद चिन्ह देख सायद किसी शिकारी ने शिकार की नियत से यह लोहे का फंदा लगाया। वर्ना जंगल की बाड़ में लोहे का फंदा कहा से आया।

यह रहे मौजूद

रेशम पाल सिह वनपाल वन नाका चोकी बीजापुर से रेशम पाल सिंह,डाक्टर हरिभाऊ कोरटकर,
पशुधन सहायक जिवदा वनाराम,
कंपाउंडर ललीत कुमार,हनुमान सिंह राव,वार्ड पच जगदीश मीणा, नरेन्द्र सिह राठोड,भरतसिह ,भवानीसिह, चन्द्र पालसिह,राजेन्द्र सिंह,सहित कहि वन्यजीव प्रेमी रहे मौजूद।