Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 22 अगस्त 2021

टीएसपी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत तेलपुर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

PALI SIROHI ONLINE

टीएसपी नही तो वोट नही के लगे नारे

पिंडवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तेलपुर में TSPकी मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई | इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से आबू पिंडवाड़ा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जनजाति बाहुल्य होने के बावजूद विधानसभा के कुछ क्षेत्रो को टी एस पी में लिया गया है और इसी विधान सभा के कई गांव जो टी एस पी में आने से वंचित रह गए है ।

इस कारण उन सभी गांवों में रोष
बढ़ रहा है और सभी की एक ही मांग है जब तक टी एस पी नही तब तक वोट नही
तेलपुर , डिंगार गांव के श्रीपाल सिंह देवड़ा , जालम सिंह देवड़ा, चक्रवती सिंह एवम अमृत सिंह देवड़ा ने बताया कि पिंडवाड़ा विधानसभा मै ज्यादातर युवा बेरोजगार है और अगर पूरी विधानसभा टि एस पी होती है तो क्षेत्र का विकास व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो जाएगा |

अंत में समस्त ग्राम वासियो ने टीएसपी नही तो वोट नही का प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किया इस अवसर पर झालम सिंह , रगुवीर सिंह , जनक सिंह विकम सिंह , केपी ,अनुवर्धन , यशपाल सिंह , गोवाराम, रामाराम,मुगला राम, लक्समन राम , अशोक, रतन , काना राम व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।