Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

आस्था को लेकर कोरोना का डर छोड़ बाबा रामदेवजी दर्शन को बड़ी संख्या में पहुचने लगे जातरू

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में जैसलमेर की पोकरण तहसील के रामदेवरा में भले ही भाद्रपद सुदी बीज (8 सितम्बर ) को कोरोना के चलते मेला भले ही सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप न भरे, लेकिन अभी से बाबा के सैकड़ों जातरू जोधपुर होते हुए रामदेवरा पहुंचने लगे हैं।

पिछले दो दिन से शहर में चारों ओरगुजरात, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से जातरुओं के समूह हाथों में ध्वज थामे बाबा का जैकारा लगाते हुए आगे बढ़ते देखे जा सकते हैं। पैदल भक्तों के साथ दुपहिया वाहनों एवं लोडिंग टैक्सियों, ट्रेक्टरों व जुगाड़ में भी बड़ी संख्या में जातरु आ रहे हैं। जातरू रामदेवरा में बाबा के समाधि स्थल के दर्शन से पहले जोधपुर में मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु की समाधि पर शीश नवाते हैं। रोक के बावजूद रामरसोड़े शुरू प्रशासन की रोक के बावजूद कई जगह राम रसोड़े शुरू हो गए हैं। स्वयंसेवी संस्थाएं जरूर जातरुओं की सेवा में जुटने लगी है। आखलिया सूरसागर रोड पर जातरुओं की सेवार्थ नि:शुल्क भोजन व अल्पहार शिविर आरंभ किया गया है।

शिविर में सेवाएं देने वाले ओमप्रकाश डाबी ने बताया कि शिविर में इस बार जातरुओं को बैठ कर भोजन करने और विश्राम करने की इजाजत नहीं है। केवल प्लेट में ही भोजन दिया जा रहा है। जीनगर समाज की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के इंतजाम किए गए है।रामदेवरा के लिए उज्जैन से जोधपुर पहुंचे आठ लोगों के दल में शामिलभानूसिंह ने बताया कि पूरे रास्ते में हर साल नजर आने वाले रामरसोड़े इस बार नदारद हैं।

पाली जिले के रोहट से पैदल रवाना हुए दस सदस्यीय जातरु दल के प्रकाश महाराज ने कहा कि हर साल यात्रा के दौरान कोई इंतजाम नहीं करना पड़ता, लेकिन इस बार खुद ही बिछाने, ओढऩे के साथ भोजन-पानी की व्यवस्था करनी पड़ी है।मसूरिया में जातरू परचा नाडी में नहाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण रोक लगी है। ऐसे में मंदिर का संचालन करने वाला पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट जातरुओं मांगने पर बोतल में परचानाडी का पवित्र जल उपलब्ध करवा रहा है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान के अनुसार बुधवार से मसूरिया पहुंचने वाले जातरुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जातरुओं को दर्शन करने के बाद परिसर में रूकने की इजाजत नहीं है।जातरुओं की अनूठी सेवा में जुटी बच्चानी टीम जातरुओं की सड़क सुरक्षा के लिए नि:शुल्क रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है। आखलिया सूरसागर रोड दुपहिया वाहनों, साइकिलों, ट्रेक्टरों, पैदल जातरुओं के बैग, सामान व पीठ और ध्वजा पर भी नि:शुल्क रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने में दो अलग अलग टीमें जुटी है।

समाजसेवी रमेश कुमार बच्चानी ने बताया कि अंधेरे में हल्की सी रोशनी में भी बहुत तेज चमकने वाले रिफ्लेक्टर से पैदल चलने वाले जातरू आसानी से दिखाई देने के कारण वाहन दुर्घटना से बचाव संभव है। रिफ्लेक्टर अभियान में नितेश कुमार बच्चानी, यश्विनी, महेन्द्र गोदारा, बंटी, शुभम, नितेश पंवार जुटे हैं।