Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

पांच लाख का सोना लेकर भागा यूवक, सुजानगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा

PALI SIROHI ONLINE

जैतारण। जैतारण के फौजी चौराहे पर स्थित एक सोने-चांदी की दुकान पर कटाई/छंटाई का कारीगर रविवार रात्रि को करीब 100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, इस बीच कारीगर को सुजानगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया।


पुलिस के अनुसार गरनिया निवासी नरेन्द्रकुमार सोनी जैतारण के फौजी चौराहे पर सोने चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता है।

उनके पास करीब 20 दिनों से बंगाल निवासी सरीफूल मलिक पुत्र लियाकत मलिक कटाई/छंटाई का कार्य कर रहा था। रविवार रात्रि को करीब एक बजे उनके यहां से करीब 100 ग्राम सोना लेकर सरीफूल मलिक फरार हो गया और मोबाइल बंद कर दिया।सोमवार को सुबह दुकान नहीं लौटने पर ज्वेलर्स नरेन्द्र ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

इधर, वह सुजानगढ रेलवे पुलिस फोर्स के हत्थे चढ़ गया। रेलवे पुलिस ने संदेह होने पूछताछ की तो उसने चोरी का राज उगल दिया। रेलवे पुलिस ने जैतारण थाने को सूूचना दी।