Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 4 अगस्त 2021

बारिश के तेज पानी की आवक से रपट बही,तो पाली सिरोही जिले को तेज बारिश का इन्तजार

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश के टोंक सीकर कोठा सहित विभिन्न क्षेत्रो में लगातार हो रही अच्छी तेज बारिश के चलते बनास नदी में पानी की आवक हो गई है। तो पस्चिमी राजस्थान के सिरोही पाली जिले में उम्मीद के अनुसार अभी तक तेज बारिश नही हुई है प्रमुख बांधो में भी पानी की आवक शुरू नही होने से किसानो और आमजनता को बारिश की कमी रही तो पेयजल की किल्लत होने की सभवनाओ से चिंता बढ़ने लगी है।

बनास नदी में तेज पानी के बहाव से गहलोद मार्ग की रपट बह गई। आवाजाही रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
नदी में आ रहे पानी को देखते हुए लोगों को आवागमन बंद कराया।

जयपुर। प्रदेश के टोंक सीकर कोठा सहित विभिन्न क्षेत्रो में लगातार हो रही अच्छी तेज बारिश के चलते बनास नदी में पानी की आवक हो गई है। तो पस्चिमी राजस्थान के सिरोही पाली जिले में उम्मीद के अनुसार अभी तक तेज बारिश नही हुई है प्रमुख बांधो में भी पानी की आवक शुरू नही होने से किसानो और आमजनता को बारिश की कमी रही तो पेयजल की किल्लत होने की सभवनाओ से चिंता बढ़ने लगी है।

बनास नदी में तेज पानी के बहाव से गहलोद मार्ग की रपट बह गई। आवाजाही रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
नदी में आ रहे पानी को देखते हुए लोगों को आवागमन बंद कराया।