Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 23 अगस्त 2021

दुजाना में बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में हुई ग्रामीणों की बैठक

PALI SIROHI ONLINE

राकेश कुमार लखारा

दुजाना गांव में बिजली बिलों में बढ़ोतरी को लेकर हुई ग्रामीणों की बैठक, बिलों का बहिष्कार करने का निर्णय

दुजाना: दुजाना गांव में सोमवार को ग्रामवासियों ने आम बैठक बुलायी जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बैठक में हिस्सा लेते हुए बिजली बिलों में बढ़ोतरी को लेकर रोष प्रकट किया।

इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने एक प्रस्ताव लेकर निर्णय लिया कि जब तक समस्या का समाधान नही होगा तब तक बढ़े हुए बिजली बिलों को नही भरने का ऐलान किया। सभी ग्रामवासियों द्वारा 8 प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाम एक्सईएन को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित उप सरपंच उम्मेद सिंह राणावत, वार्ड पंच करणसिंह राजपुरोहित, मूलशंकर ओझा, शंकरलाल माली, गुणराज मीणा, मदनसिंह राणावत, हनवंतसिंह, जयंतीलाल,

रमेश कुमार, पोसाराम, राकेश लखारा, प्रवीणसिंह राजपुरोहित, भावाराम, मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों ने एक स्वर होकर कहा कि बिजली बिलों में स्थायी शुल्क को कम करना, किसानों को सिंचाई के लिए 8 घंटे की बिजली सप्लाई करने, बिलो में संशोधन हेतु दुजाना गांव में ही शिविर लगाया जाए, कोरोना काल मे बिना रीडिंग लिए विभाग द्वारा जारी बिल उपभोक्ताओं ने बिल भुगतान किया गया था, परन्तु पुनः जारी बिल में 4 माह का बिल में स्थाई शुल्क लगाकर उपभोक्ताओं को बिल भेजा है।

इसमें संशोधन हो, बिजली बिल प्रतिमाह बिल वितरण की व्यवस्था शुरू करने की मांग, कृषि कुंओ किसानों के एक हजार रुपये प्रतिमाह सब्सिडी देने की घोषणा की गई थी वह इस बिल में सुविधा नहीं दी गई है उसको शुरू करने की मांग की। वही ग्रामीणों ने बैठक में पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी। इस दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर सांडेराव पुलिस थाना एएसआई रमेश थानवी के सानिध्य में पुलिस टीम मुस्तैद रही।