Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 29 अगस्त 2021

राजस्थान में बिजली संकट-पढ़े किसानो के अलावा कोनसे कोनसे कार्य से जुड़े कार्मिको का हो रहा नुकशान

PALI SIROHI ONLINE

पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी

प्रदेश में बिजली संकट के चलते राजस्थान में बारिश के अभाव में अकाल की मार् झेल रहे किसानो को बिजली के अभाव में फसलो को पानी से मोहताज रखना पढ़ रहा है । और ऐसे में किसानो की बची कुची फसले भी चौपट होने की किसानो को चिंता जता रही है।

आमजन तो बिजली संकट के चलते मच्छरों के दंश से मोष्मी विमारियो की चपेट आ रहे है बुखार खाँसी के मरीज बढ़ रहे है।

राजस्थान में बिजली कार्य से जुड़े कार्यो उत्पादन और श्रमिको को बिजली के अभाव में छुट्टी पर रहना पढ़ रहा है।

यह श्रमिक प्रभावित

कोरोना काल के चलते तंगाइ की हालत में आये कार्मिक अब नई उम्मीद से कार्य पर लगे थे की बिजली उत्पादन समस्या के चलते विभिन्न कार्यो में लगे कार्मिको की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। जिसमे ख़ाश तौर से टाइल्स और मार्बल फिटिंग,फनीचर निर्माण में लगे कार्मिक और मंजू पेटी और लोहे के कार्य में लगे कार्मिको को बिजली के अभाव में छुट्टी पर रहने को मजबूर होना पढ़ रहा है।

सरकार से अपील

राजस्थान सरकार से अपील उपभोक्ता समय् पर बिजली भुगतान दे रहे है तो फिर समस्या केसे उत्तपन हुई इसका समाधान जल्द करावे।