Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

कक्षा1 से 8 वीं तक की परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र लेकर शिक्षक खुद बच्चों के घर पहुंच रहे है

 



गुरुजी आपके द्वार 


कक्षा 1 से 8 वीं तक की परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र लेकर शिक्षक खुद बच्चों के घर पहुंच रहे और हल कराकर वापस भी ला रहे 


स्कूली विद्यार्थियों के हर माह होंगे टेस्ट ताकि बिना परीक्षा प्रमोट न करना पड़े 


परीक्षा देने के लिए पहले स्टूडेंट्स को खुद स्कूल अथवा परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ता था। लेकिन, अब इसका उल्टा हो गया है। जी हां, अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की परीक्षा लेने के लिए गुरुजी शिक्षक खुद प्रश्न-पत्र लेकर उनके घर जा रहे हैं। प्रश्न-पत्र हल करवाकर हार्ड कॉपी भी लेकर आ रहे हैं। ऐसा कोरोनाकाल की वजह से करना पड़ा है। क्योंकि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने अभी कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी है। 


किसी भी बच्चों को बिना परीक्षा फिर से अगली कक्षा में प्रमोट न करना पड़े इसलिए उनकी परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा लेने की जिम्मेदारी कक्षा अध्यापक को दी गई है। हल किए गए प्रश्न पत्र के साथ अध्यापक छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए रफ वर्क की कॉपी भी जुटाएंगे। इसे बच्चे के पोर्टफोलियो में लगाया जाएगा। मूल्यांकन के लिए निदेशालय आंसर की जारी करेगा। 


अंकों को शाला दर्पण मॉड्यूल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इस प्रकार हर माह बच्चों के टेस्ट लिए जाएंगे। ताकि बच्चों में पढ़ाई की भावना बनी रहे और शिक्षकों में बच्चों को अच्छे से पढ़ाने का जोश आए। 


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। इन विद्यार्थियों के टेस्ट स्कूल में ही लिए जा रहे हैं। हालांकि इन बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढा़ई का विकल्प जारी रखा गया है। 


10 वीं तक सभी विषयों का एक पेपर 20 अंकों का होगा 


पहली कक्षा से लेकर 10वीं तक के बच्चों के लिए सभी विषयों का एक ही समेकित प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है। कक्षा 11 और 12 के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी अनिवार्य का एक प्रश्नपत्र एवं ऐच्छिक विषयों के प्रश्नपत्र अलग-अलग हैं। गैर बोर्ड कक्षाओं के लिए पहले टेस्ट में प्राप्त अंकों का वेटेज कुल अंकों का 10 प्रतिशत और बोर्ड कक्षाओं के लिए पहले टेस्ट में प्राप्त अंकों का वेटेज कुल अंकों का 20 प्रतिशत रहेगा।पहले टेस्ट के दौरान प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न शामिल किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं। इस तरह कुल 20 अंकों का पेपर रहेगा।