PALI SIROHI ONLINE
नागौर श्रीबालाजी मे ट्रेलर व कूजर के बीच टक्कर मामला,12 लोगों की मौत हो गई है, 6 की हालत गंभीर
एसपी अभिजीत सिंह नागौर SDM सीओ विनोद कुमार पहुंचे मौके पर
मृतकों के परिजनों से की बातचीत
12 में से 8 मृतकों की अब तक हो चुके शिनाख्त
श्री बालाजी अस्पताल की मोचरी मे 6 महिलाए व दो पुरुषो के शव
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के जेतपुरा साजन खेडा दौलतपुर इलाको क़े थे मृतक
नागौर जिलें के श्रीबालाजी बीकानेर हाइवे पर भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई है, 6 की हालत गंभीर है। इनमें 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई मृतको के शव श्रीबालाजी अस्पताल की मोचरी मे रखे गए हैं मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं अब तक आठ शवों की पहचान हो गई है एसपी अभिजीत सिंह नागौर SDM और सीओ विनोद कुमार परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यवाहक अधिकारी सी बी खुडीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे हादसे के बाद 2 महिलाओं और 1 पुरुष को बीकानेर रैफर किया गया था, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। एक पुरुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नोखा बाइपास पर एक तूफान कुजर जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक MP के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया उज्जैन से रामदेवरा दर्शन करके वापस लौट रहे श्रध्दालू की दो गाडिया मे सवार थे एक गाड़ी बोलेरो गाडी आगे निकल गई दूसरे कुजर के चालाक ने ओवरटेक करने के चलते नागौर की तरफ से बीकानेर जा ट्रेलर से टक्कर मे कुजर मे 12 जनों की मौत हो गई है श्री बालाजी अस्पताल की मोर्चरी में 6 महिलाएं और 2 पुरुषों के शव रखे गए .बीकानेर राज्य में 4 पर किया गया था जिसमें से नोखा में तीन की मौत हो चुकी है . बीकानेर मे एक की उपचार के दौरान हुई है मृतकों में से आठ की शिनाख्त हो चुकी है