Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

विधायक रावत ने दी ग्राम पंचायत छापली को विकास कार्यो की एक नई दिशा

 आमजन की समस्या होगी दूर किए करोड़ो के शिलान्यास 


दिनांक 07 सितम्बर मंगलवार को विधायक सुदर्शन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र तहसील भीम की ग्राम पंचायत छापली के दौरे पर रहे । जहा सुदर्शन सिंह रावत ने आमजन की समस्या को दूर करते हुए पेयजल सड़क एवं युवाओं के लिए खेल स्टेडियम सम्बन्धित विकास कार्यो के शिलान्यास किये । इस दौरान विधायक रावत ने समस्त जनता गण को सम्बोधित करते हुए महत्वपूर्ण चम्बल परियोजना के बारे में बताया जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा चम्बल परियोजना के लिए 1100 करोड़ की राशि भीम और देवगढ़ की जनता की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए प्रस्तावित हुई जिससे अपने विधानसभा क्षेत्र में आमजन तक पीने का पानी पहुचेगा वही पेयजल की समस्या दूर होगी । इससे आगे विधायक रावत ने कहा की पिछले 15 सालों से वोट लेकर जीतकर घर में बैठने वाला जो कार्यक्रम चल रहा हैं । मे उसमें विश्वास नही रखता अन्ततः कार्य करने में विश्वास रखता हॅू । इस अवसर पर विधायक रावत ने घर-घर नल कनेक्शन हेतु स्वीकृत पेयजल योजना ग्राम ढाणा में स्त्रोत, भूतल उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य, चितो का बाड़िया ग्राम ढाणा में पुलिया निर्माण का कार्य, भादोतो की गुआर ग्राम छापली में टंकी एवं पाईप लाईन का कार्य, छापली से नवलियापग तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, राजीव गांधी मिनी स्टेडियम में 200 मीटर रनिंग ट्रेक, खो-खो, कब्बडी, वॉलीबाल,चारदिवारी व मैदान का समतलीकरण का निर्माण कार्य ग्राम छापली, ग्राम चान्देलो की गुआर में पाईप लाईन विस्तार कार्य,ग्राम नंगातो की गुआर में टंकी एवं पाईप लाईन का कार्य आदि का शिलान्यास कर ग्राम छापली में विकास कार्यो को एक नई दिशा प्रदान की । इस अवसर पर गणपत सिंह सरपंच छापली, विमल कुमार सैन उपसरपंच, मोट सिंह जी, राजू जी मेवाड़ा,हरीश कुमार, लाल सिंह खूमान सिंह ,भंवर सिंह, विष्णु कुमार मेवाड़ा, सतोष सिंह, सुरेश सिंह, नैनू सिंह, हरेदेव जी भाट, प्रेम सिंह, जोध सिंह, प्रकाश सिंह,रूप सिंह, पर्वत सिंह, तिलोक सिंह, वेण सिंह, चंदन सिंह, शांतिलाल, रतन सिंह,गोविन्द सिंह, हरी प्रकाश जी, उदय सिंह जी, हुकम सिंह जी, नाहर सिंह जी,रूपाराम जी, मोहन लाल जी, गिरधारी सिंह जी, हरी सिंह, तेजपाल सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।