डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से क्वार्ट्स पत्थर का परिवहन कर रहे डंपर को जप्त किया है। थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि संध्याकालीन गश्त के दौरान बडगी तिराहे पर एक डंपर को रोककर तलाशी ली गई तो अंदर क्वार्ट्ज पत्थर भरे हुए थे। डंपर चालक के पास क्वार्ट्ज पत्थर परिवहन को लेकर कागजात नहीं थे जिस पर डंपर को जप्त कर लिया गया और डंपर चालक इन्द्रखेत डूंगरपुर निवासी हाजालाल कोटेड को डिटेन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को दे दी है और अब खनन विभाग मामले में नियमानुसार जुर्माना वसूल लेगा।

 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: