Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 2 जून 2022

डायरी में मिले डम्पर नम्बरों के आधार पर बजरी माफियाओं को नोटिस,एक करोड़ दस लाख रुपए का जुर्माना

डायरी में मिले डम्पर नम्बरों के आधार पर बजरी माफियाओं को नोटिस,एक करोड़ दस लाख रुपए का जुर्माना
पाली । पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के दागला गांव की नदी व सोजत रोड की मेलावास नदी में गत दिनों अवैध बजरी खनन पकडऩे के मामले में खनन विभाग ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। दागला में खनन करने वाले गजे सिंह के खिलाफ एक करोड़ दस लाख रुपए का जुर्माना लागाया गया है। दागला नदी में चार डम्पर पकड़े गए है, इसका खुलासा मौके पर मिली बजरी माफियाओं की डायरी में भी हुआ था। डायरी में कौनसा डम्पर कितनी बार बजरी लेकर गया, इसका भी खुलासा हुआ। इस आधार पर डम्पर मालिकों को जुर्माने के नोटिस भेजे गए है। इधर, मेलावास नदी में अवैध बजरी खनन करने वाले गायड़सिंह के खिलाफ बड़े जुर्माने की तैयारी है, इसके लिए खनन क्षेत्र का नदी में नाप चौक किया गया है।

तीन मुकदमे, तीनों की जांच जारी

खनन विभाग ने गत दिनों बर के दागला नदी, सोजत रोड के मेलावास नदी में अवैध बजरी खनन पकड़ा था। इस सम्बंध में बजरी माफियाओं के खिलाफ रायपुर मारवाड़ थाना व सोजत रोड थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीं सदर के निकट बजरी से भरा डम्पर पकड़ा था। इसका मुकदमा सदर थाने में दर्ज किया गया। इन तीनों मुकदमों की जांच जारी है।

फिलहाल वैद्य खनन कहीं नहीं

पाली जिले में फिलहाल कहीं भी वैद्य बजरी खनन चालू नहीं हुआ है। अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार खनन विभाग कार्रवाई कर रहा है।

कार्रवाई जारी

मेलावास नदी में खनन क्षेत्र का नापचौक जारी है। खनन करने वाले के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा। दागला नदी में पकड़े गए डम्पर मालिकों को नोटिस दिया गया है। कार्रवाई जारी है।