श्रीगंगानगर : प्रदेश में चूरू व बीकानेर के बाद श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रहा। श्रीगंगानगर में मंगलवार काे अधिकतम तापमान गत दिवस से 0.1 डिग्री बढ़कर 47 डिग्री पहुंच गया। दिनभर बदन झुलसाने वाली तपिश व लू के कारण आमजन काे परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली की खपत भी बीते दाे दिनाें में दाे लाख यूनिट बढ़कर 45 लाख पहुंच गई है। माैसम वैज्ञानिकाे ने आगामी दाे दिन भीषण गर्मी व लूका प्रकाेप बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
क्षेत्र में मंगलवार सुबह सूर्याेदय के साथ ही तपिश का प्रभाव बढ़ना शुरू हाे गया। 11 बजे तक भीषण गर्मी व तपिश के कारण खुले आसमान के नीचे रुकना भी संभव नहीं हाे पा रहा था। दाेपहर में लू व गर्मी का प्रकाेप अधिक हाेने से बाजार में सन्नाटा पसरा नजर अाया। माैसम विभाग के अनुसारमंगलवार काे अधिकतम तापमान 47 व न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री रहा। सुबह के समय हवा में नमी 35 व शाम काे 12 प्रतिशत दर्ज की गई।