Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 27 मई 2020

काेराेना सैंपल जांचने वाले टेक्नीशियन सहित 12 पॉजिटिव, शाम 5 बजे तक नहीं हुई सैंपलों की जांच

काेराेना सैंपल जांचने वाले टेक्नीशियन सहित 12 पॉजिटिव, शाम 5 बजे तक नहीं हुई सैंपलों की जांच
 उदयपुर : उदयपुर में मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजीटिव मिले। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 517 पर जा पहुंची है। गंभीर बात ये है कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में पिछले दो महीने से लगातार रात की पारी में सैंपल जांचने वाले लैब टैक्निशयन ही कोरोना पाॅजिटिव निकल गया है। ये एकलिंगपुरा में किराए के मकान में रहता है। एलटी के संपर्क में आने वाले 4 चिकित्सकों और 30 में से 19 एलटी क्वारेंटाइन किया है।
इनकी सैंपलिंग बुधवार को होगी। शाम 5 बजे तक में फ्यूमिगेशन, सेनेटाइजेशन, क्लीनिंग का काम हुआ इस दौरान लैब बंद रही। 15 एलटी को तैनात कर लैब में सैंपलों की जांच शुरू कर दी गई। आरएनटी-एमबी प्रशासन के तमाम सुरक्षा दावों के बीच अब तक 4 डॉक्टर, 14 नर्स और दो लैब टेक्नीशियन, एक लिफ्टमैन और एक वार्ड बॉय कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एमबी अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन का कहना है कि अभी तक कोरोना में ड्यूटी देने वाले 3 डॉक्टर, 3 नर्स और 2 लैब टेक्नीशियन के ही सोर्स पता चला है। हिरणमगरी आदर्श नगर निवासी 54 वर्षीय बीज व्यवसायी और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकले हैं। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि अदवास, सराड़ा में मुंबई से आए 4 प्रवासी पॉजिटिव निकले हैं। मुंबई से ही लौटकर आए कुराबड़ के 5 प्रवासी भी संक्रमित निकले हैं।
लैब टेक्नीशियन दो माह से बिना अवकाश काम कर रहें, मांग पर भी नहीं मिला बैकअप
आरएनटी मेडिकल कॉलेज की लैब में तैनात लैब टेक्नीशियन पिछले दो माह से प्रतिदिन सैंपलों की जांच करते आ रहे हैं। किसी भी एलटी को एक दिन का भी अवकाश नहीं दिया गया है। यहां तैनात टीम अब तक उदयपुर के 14 हजार सहित संभाग के 25 हजार कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच चुकी है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंशु शर्मा और आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल इन 30 एलटी के बैकअप के लिए अन्य 30 एलटी की मांग करते आ रहे हैं, बावजूद इसके एलटी उपलब्ध नहीं कराए गए। जबकि यहां राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा आदि जिलों के सैंपल जांचे जा रहे हैं।
आरएनटी का स्टाफ संक्रमण की चपेट में आ रहा, सोर्स पता नहीं

काेराेना सैंपल जांचने वाले टेक्नीशियन सहित 12 पॉजिटिव, शाम 5 बजे तक नहीं हुई सैंपलों की जांच
आरएनटी-एमबी अस्पताल में अब तक 4 डॉक्टर, 14 नर्स सहित अन्य चार स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।