Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 28 मई 2020

अब प्रदेश के सभी जिले संक्रमण की चपेट में; पिछले 24 घंटे में 280 नए मरीज मिले, तीन मौतें भी हुईं

अब प्रदेश के सभी जिले संक्रमण की चपेट में; पिछले 24 घंटे में 280 नए मरीज मिले, तीन मौतें भी हुईं
जयपुर : राजस्थान में अब तक काेराेना से अछूते चल रहे एकमात्र जिले बूंदी में भी बुधवार काे इस महामारी ने दस्तक दे दी। यहां 23 मई काे मुंबई से लाैटी 22 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। अब प्रदेश के सभी 33 जिलाें में संक्रमित हाे गए हैं। काेराेना का सबसे बड़ा धमाका झालावाड़ में हुआ। यहां 64 लाेग संक्रमित मिले। यहां पिछले 24 घंटे के दाैरान 133 राेगी मिल चुके हैं। प्रदेश में बुधवार काे कुल 280 नए मरीज मिले, जबकि तीन माैतें हुई। तीनाें माैतें जयपुर में हुईं और 42 नए राेगी भी मिले।
जाेधपुर में 33, पाली में 21, काेटा में 18, सीकर में 13, नागाैर में 12, भरतपुर में 10, बीकानेर व राजसमंद में 9-9, भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ में 7-7, झुंझुनूं व उदयपुर में 6, टाेंक में 4, श्रीगंगानगर व बारां में 3-3, सिराेही, धौलपुर व कराैली में 2-2, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, अजमेर, बाड़मेर में 1-1 नए राेगियाें के अलावा बाहरी राज्य का एक व्यक्ति पाॅजिटिव मिला। उधर, देश में काेराेना संक्रमिताें की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हाे गई है। बुधवार काे 6,026 नए मरीज मिले। अब तक 1,53,531 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। मरीजाें की संख्या एक लाख से डेढ़ लाख तक पहुंचने की रफ्तार अब तक की सबसे तेज रही है। पहले 50 हजार केस 97 दिन में मिले थे। 50 हजार से एक लाख मरीज हाेने में 12 दिन लगे, जबकि अगले 50 हजार मरीज सिर्फ नाै दिन में बढ़ गए। देश में अब तक 66,754 लाेग ठीक हाे चुके हैं, जबकि 4,446 दम ताेड़ चुके हैं। बुधवार काे 24 घंटे में 178 माैतें हुईं, जिनमें से 105 सिर्फ महाराष्ट्र में सामने आईं। दिल्ली और तमिलनाडु में एक दिन के सबसे ज्यादा मरीज मिले। 792 नए मरीजाें के साथ दिल्ली में 15,257 रोगी हाे गए हैं। मरीजाें में गुजरात काे पीछे छाेड़ दिल्ली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में अब एक्टिव मरीज 3081 हैं। 4562 मरीज ठीक हाे चुके हैं।इनमें से 3913 काे छुट्‌टी दी जा चुकी है। अब तक 2114 प्रवासी मजदूर राेगी मिल चुके हैं। प्रदेश में बुधवार तक कुल सैंपलाें की संख्या 3,50,600 तक पहुंच गई। जयपुर में बुधवार काे दम ताेड़ने वालाें में किशनपाेल बाजार हांडीपुरा कटला निवासी 35 साल की महिला, बगरू वालाें का रास्ता चांदपाेल निवासी 78 वर्षीय वृद्ध तथा एक काेराेना पीड़ित शामिल है। उधर, 817 नए केसाें के साथ तमिलनाडु में 18,545 मरीज हाे चुके हैं। केरल में बुधवार काे 40 नए मरीजाें के साथ आंकड़ा एक हजार पार हाे गया। केरल में ही 30 जनवरी काे देश का पहला काेराेना संक्रमित मिला था। देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में 2,190 मरीज मिले। यहां कुल 56,948 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं, जिनमें से 33,835 सिर्फ मुंबई में हैं। गुजरात में भी 376 नए मरीजाें के साथ संक्रमिताें की संख्या 15,205 हाे चुकी है।