Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

बूंदी जिले के बरुन्धन ग्रामीणों ने बांधा मगरमच्छ, वन विभाग को सौंपा

बूंदी जिले के बरुन्धन ग्रामीणों ने बांधा मगरमच्छ, वन विभाग को सौंपा
बरुन्धन. कस्बे में सोमवार को ग्रामीणों ने पानी की तलाई से मगरमच्छ पकड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में घोड़ापछाड़ नदी में बाढ़ आई थी। उस समय लोगों को तलाई में मगरमच्छ नजर आया था। इसके बाद तलाई की पाल से होकर खेतों में जाने वाले किसानों को डर सताने लगा। सोमवार को जब लोगों को मगरमच्छ नजर आया तो तुरंत रस्सी की मदद से मगरमच्छ को बांध दिया। सूचना के बाद लक्ष्मीपुरा वन नाका प्रभारी रूपाराम चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां से मगरमच्छ को काबू कर जीप में डालकर ले गए। इस दौरान चन्द्रशेखर, विक्रम, देवीशंकर मेघवाल, धर्मराज, पुरुषोत्तम सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे।
महिला को घूरने पर आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज
हिण्डोली. दबलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक महिला को घूरने व उसके साथ गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दबलाना थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि एक महिला पानी भरने गई थी। वहां पर आरोपी सद्दाम हुसैन, सानू ,शैलू, फैयाजुद्दीन व दो अन्य उसे घूर रहे थे। जिसका विरोध किया तो गाली-गलौच करने करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।