Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 28 मई 2020

पाली जिले के बाली में Corona को हराकर 4 मरीज अपने घर रवाना हुए



पाली जिले के बाली में Corona को हराकर 4 मरीज अपने घर रवाना हुए

पाली : पाली जिले में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बाली उपखण्ड से खुशखबरें भी आ रही हैं। बाली तहसील में सर्वप्रथम कोरोना वायरस पॉजिटिव 5 में से 4 मरीजों का बाली के राजकीय महाविद्यालय में चल रहे कोविड केयर सेंटर मैं उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर चारों को उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बीटी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम मैं पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क, विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, बीसीएमओ डॉ हितेंद्र  वागोरिया ,अधिशासी अधिकारी लजपाल सिंह सोढा, सहित चिकित्साकर्मियों ने गुलदस्ते को उपहार देकर केयर सेंटर से विदा किया इस दौरान 4 साल का मासूम बच्चा 10 साल का उसका भाई के ठीक होने पर बच्चों से बात करते हुए बच्चों का भी चिकित्सा कर्मियो से लगाव देख सभी एक पल के लिए भावुक नजर आये। गौरतलब है की बीसीएमओ डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने दोनों बच्चों को देखते हुए उनके मनोरंजन की भी पुख्ता व्यवस्था की थी। उनका उपचार कर रहे हैं चिकित्सा कर्मी भी आंसू की 2 बूंद छलकने से अपने आप को नहीं रोक पाए सभी को गुलदस्ता और माला पहनाकर भोजन करवाकर रवाना किया।

पाली जिले के बाली में Corona को हराकर 4 मरीज अपने घर रवाना हुए

इस बीच बाली उपखण्ड अधिकारी श्री निधि बीटी  ने मार्मिक अपील सबसे की कि जिंदगी की कीमत समझो,
लॉकडाउन का पूरा पालन करें.बीमारी और जॉच से भागो नहीं. डरो नहीं. इलाज कराओ और स्वस्थ हो और सोसियल डिस्टेन्स और मास्क का आवश्यक पालन करे। उपखण्ड अधिकारी श्री निधि बीटी ने उपखण्ड में चिकित्सा सुविधाओ और चिकित्सको नर्सिगकर्मियों आंगनवाड़ियो के प्रयासो की तारीफ करते हुए ब्लॉक में सतर्कता से किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए आंम जनता का सहयोग के लिए आभार जताया।
पाली जिले के बाली में Corona को हराकर 4 मरीज अपने घर रवाना हुए

तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क और विकास अधिकारी अतुल सोलंकी  ने कहा कोरोना को हराने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रसासन को आमजन का मिल रहा सहयोग सराहनीय है। बस हमे सावधानी सुरक्षा के उपायो को अपनाये रखते हुए प्रत्येक प्रवासी की जानकारी देकर उसकी जॉच करवाने में सहभागी बने।

पुलिस उप अधीक्षक हिमांशू जांगिड़ ने कहा पुलिस मुस्तैदी से धुप गर्मी लु और कोरोना से मुकाबला करते हुए आपकी सुरक्षा में सड़को चौराहो और पुलिस थानो में मुस्तैद है किसी भी वक़्त जरूरत पर सहयोग मागे।

बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने कहा की उपखण्ड में सतर्कता से किये जाने वाले प्रयासो की बदौलत आने वाले प्रवासीयो की जॉच का दायरा बढ़ाया है जिससे सकर्मनित प्रवासियों का पता चल रहा हैं। सकर्मनित लोगो का उपचार शुरू होने से स्थानीय क्षेत्र में सक्रमण फैलने का भय नही रहता। बीसीएमओ ने ग्रामीणों से अपील की की प्रत्येक प्रवासी की सुचना मिलते ही उसका सेम्पल लेने में सुचना देकर सहयोग करे जिससे की प्रवासी के स्वास्थ को भी सुरक्षित रखते हुए हम सभी सुरक्षित रहे।

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी लजपाल सिंह सोढा ने कहा जरूरतमन्दों के हर सहयोग के साथ नगर में आवश्यक सेवाओ के लिए नगरपालिका बाली पूरी तरह तैयार है।

इस दौरान चिकित्सक सस्कार उपाध्य,प्रेम प्रकाश ,मोहमद अजरूदीन,नर्सिगकर्मी,नर्सिग स्टाफ मोटाराम चौधरी,जैसाराम मेंशन,सुरेन्द्र सिंह आड़ा का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा।

मुंडारा में भी स्वागत
मुंडारा में पाए गए कोरोना वायरस संक्रमित छगनलाल प्रजापत नेगटिव होकर बाली से मुंडारा पहुचने पर मुंडारा सरपंच प्रवीणकुमार वैष्णव, जिला परिषद सदस्य जगदीश चौधरी, वार्डपंच गिरधारी मेवाड़ा,मदनलाल माली व पुराराम चौधरी ने बाली में छगनलाल प्रजापत का स्वागत कर हौसला अफजाई की।


पाली जिले के बाली में Corona को हराकर 4 मरीज अपने घर रवाना हुए