Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 28 मई 2020

मनरेगा श्रमिकों ने शत-प्रतिशत जल सहजने के संकल्प के साथ किया श्रमदान।


मनरेगा श्रमिकों ने शत-प्रतिशत जल सहजने के संकल्प के साथ किया श्रमदान।
बाली : बाली प्रखर के कोठार पचांयत के अन्तर्गत वेलार ग्राम के नीलकंठ तालाब पर आज  गुरूवार को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश होते हुऐ भी आज स्वेच्छापूर्वक श्रमदान किया गया। गौरतलब है की वेलार तालाब के सौन्दर्यकरण कार्य का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन कार्य मे स्वरूची रखते हुऐ मनरेगा श्रमिकों ने अपने स्वेच्छा से आज श्रमदान करके जल सहजने के संकल्प के साथ किया गये शत -प्रतिशत कार्य की प्रशंसा सरपंच भीखीबाई प्रजापत व उप सरपंच पवन कुवर चौहान ने भी प्रशंसनीय कार्य के तारीफ के पुल बांधे। पुर्व सरपंच व सरपंच प्रतीनिधी थानाराम प्रजापत ने कहाँ की हमारे पचायंत के श्रमिकों व आमलोगो की जनभावना यह दर्शाती है की हमे जल संरक्षण के लिए और भी आगे काम करने होगें जिससे पानी की समस्या का अंत हम कर सके।इस दौरान उप सरपंच प्रतीनीधी दिलीप सिंह चौहान भी मौजुद रहे।