Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

पाली जिले में आज 16 कोरोना पाॅजिटिव केस आए


पाली जिले में आज 16 कोरोना पाॅजिटिव केस आए

 पाली : 85 मरीजों को अस्पताल से रिकवरी के बाद किया डिस्चार्ज पाली, 26 मई।जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रेस बिफ्रिंग में बताया कि मंगलवार को 16 पाॅजिटिव केस आए है। अब तक कुल 353 केस पाॅजिटिव हो गए है। जिनमें से 262 एक्टिव केस है। 85 मरीजों को अस्पताल से रिकवरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जिले में कुल 6 मृत्यु हुई है। जिनमें पाली शहर में 5, पाली ग्रामीण से 7, रानी स्टेशन में एक, मारवाड़ जंकशन में एक एवं देसूरी उपखण्ड़ में 2 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव है। मंगलवार को जिले में 5 मरीजों को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान पाली अस्पताल में 41, सोजत में 44 तथा जिले के कोविड़ केयर सेंटर में 171 लोग भर्ती है। जिला अस्पताल को नाॅन कोविड़ बनाने की कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को 846 सैम्पल लिए गए है और सैम्पल लेने का दायरा धीरे धीरे बढ़ाया जा रहा है। अब तक 7264 सैम्पल लिए गए है जिनमें 4770 प्रवासी है। उन्होंने कहा कि पाली मेडिकल काॅलेज में ढाई सौ सैम्पल की केपेसिटी है पूल के आधार पर 400 सैम्पल की जांच की जा रही है इसे बढ़ाकर 600 से 650 करने की योजना है। उसके बाद भी सैम्पल ज्यादा मात्रा में होंगे तो उन्हें जोधपुर व उदयपुर भेजा जाकर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले से जो लोग अपने गंतव्य स्थान पर जाना चाहते थे उसमें से बड़ी मात्रा में लोग जा चुके है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ के कुछ लोग बाकी है। जैसे जैसे लोगों द्वारा जाने के लए पंजीयन करवाया जा रहा है उनको भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि 37 विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूं देने के लिए सर्वे का कार्य चालू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को मांग के अनुसार आबकारी विभाग से सेनेटाइजर उपलब्ध करवाएं गए है। फिर भी किसी प्रकार की मांग आने पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रेड जोन में भी टैक्सी व आॅटो की अनुमति दी गई है। टैक्सी में ड्राईवर प्लस अधिकतम दो यात्री से ज्यादा नहीं होंगे एवं आॅटो रिक्शा में ड्राईवर प्लस एक यात्री अनुमत है