पाली, पाली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी मंगलवार को प्रातः 11 बजे पाली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह रेल पाली से बक्सर, अरवल, सोनपुर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस विशेष रेलगाड़ी द्वारा 1552 यात्री बिहार राज्य के लिए हुए है।
इस मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर, यूआईटी सचिव देशलदान, उप पुलिस अधीक्षक नारायणदान, तहसीलदार केसरसिंह, आयुक्त नगर परिषद आशुतोष आचार्य, नगर परिषद सचिव विक्रमसिंह, स्टेशन अधीक्षक प्रकाश पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, प्रकाश सांखला, भंवरराव मौजूद रहे।
इस रेल में जाने वाले यात्रियों को स्क्रेनिंग के बाद 22 बसों के माध्यम से पाली रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। जिसमें से 13 बसें पाली जिले की है। इस ट्रेन में पाली के 778, उदयपुर के 211, सिरोही के 110, जालोर के 53 व बाड़मेर के 148 एवं अजमेर जिले के 200 यात्री बिहार के लिए रवाना हुए है। पाली के 778 यात्रियों में से बाली उपखण्ड़ के 30, देसूरी के 47, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 57, पाली के 384, रायपुर के 43, रानी के 22, रोहट के 11, सुमेरपुर के 93 तथा सोजत के 66 यात्री शामिल है। सभी यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर पंजीयन करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उन्हें ट्रेन में बिठाया गया और उन्हें भोजन, पानी उपलब्ध करवाया गया है। यात्रियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।