Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

जिला कलेक्टर अंशदीप एवं एसपी राहुल कोटोकी ने सोजत रोड़ के कस्बों का जायजा लिया


जिला कलेक्टर अंशदीप एवं एसपी राहुल कोटोकी ने सोजत रोड़ के कस्बों का जायजा लिया

पाली, जिला कलेक्टर अंशदीप एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सोजत रोड़ के कस्बों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सोजत रोड़ में लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया एवं होम क्वारेंटाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश देते हुए कहा कि होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सोजत रोड़ में कफ्र्यू क्षेत्र को छोटा करने के संबंध में भी कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। सोजत रोड़ में जिला कलेक्टर अंशदीप एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सोजत उपखंड अधिकारी दौलतराम चैधरी, सोजत तहसीलदार वीरेंद्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी पंचायत समिति सोजत कंवर लाल सोनी, सोजत रोड़ थाना अधिकारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में सोजत रोड़ कस्बे के भाट मोहल्ले में गिरधर कॉलोनी क्षेत्र का जायजा लिया एवं आमजन से रूबरू हुए समस्याओं को सुनकर मौके पर ही सोजत एसडीएम को व्यवस्था सुचारू करने के दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हमारी टीम कार्य कर रही है एसडीएम सोजत, तहसीलदार सोजत, विकास अधिकारी सोजत, राजस्व टीम, पुलिस विभाग की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों की मांग पर कफ्र्यू क्षेत्र को छोटा किया जाएगा। आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण के संबंध में कायवाही के लिए  प्रशासन मुस्तैद है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह जैतावत, कोर कमेटी के प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी रामचंद्र मालवीय, पूर्व उप प्रधान अजय सिंह कच्छवाह एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।