Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

काेराेना आपदा से पंजीयन-मुद्रांक विभाग की आय का ग्राफ बिगड़ा

काेराेना आपदा से पंजीयन-मुद्रांक विभाग की आय का ग्राफ बिगड़ा










अजमेर : काेराेना महामारी से प्रदेश सरकार काे मिलने वाले राजस्व में बड़ा नुकसान हुआ है। पंजीयन और मुद्रांक विभाग से प्रदेश सरकार काे हर साल दस्तावेजाें के पंजीयन और रजिस्ट्रियाें के जरिये करीब साढ़े चार हजार से पांच हजार कराेड़ रुपए की आय हाेती है। पहले रियल एस्टेट मार्केट की मंदी ने इस आय का प्रभावित किया और अब काेराेना महामारी के चलते बीते दाे तीन महीने विभाग के लिए बहुत बुरे बीते हैं।
इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत बेहद खराब रही और 504 कराेड़ रुपए के मुकाबले विभाग काे संपूर्ण प्रदेश में रजिस्ट्री से मात्र 7.77 कराेड़ रुपए ही हासिल हाे पाए जाे लक्ष्य का 1.54 प्रतिशत है। विभाग ने कुछ समय पहले पंजीयन का काम शुरू कर दिया था ताकि राज्य सरकार काे राजस्व के साथ ही आमजन के अटके हुए काम भी पूरे हाे सके। लेकिन जिस तरह हर क्षेत्र में आर्थिक हालात बदतर हाे चुके है उसे देखते हुए स्थिति में सुधार के लिए लंबा समय लगेगा।
इससे पहले लाॅकडाउन की शुरुआत में वित्तीय वर्ष का अंतिम माह हाेने से मार्च में विभाग काे आय का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद थी। हर साल मार्च में विभिन्न प्रकार की छूट और याेजनाएं लाकर विभाग ज्यादा से ज्यादा आय हासिल करने की काेशिश करता है लेकिन इस साल मार्च के आखिरी दस दिन विभाग के लिए बेहद खराब रहे और यही वजह है कि 535 कराेड़ रुपए की आय का लक्ष्य था लेकिन 298.95 कराेड़ रुपए ही अर्जित हुए जाे लक्ष्य का 55.88 प्रतिशत है।
वर्ष 2019-20 में कुल आय का लक्ष्य 5350.00 कराेड़ था और विभाग काे 4237.57 कराेड़ रुपए हासिल हुए जाे लक्ष्य का 79.21 प्रतिशत है। वहीं अब वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आय का लक्ष्य 5600 कराेड़ रुपए है जिसे पूरा करना विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनाैती हाेगी।
2019-20 में प्रदेश में पंजीयन से आय
क्रम सं. महीना इनकम टारगेट वास्तविक इनकम प्रतिशत
1 अप्रैल 481.50 295.21 61.31
2 मई 535.00 375.79 70.24
3 जून 481.50 366.63 76.14
4 जुलाई 508.25 413.95 81.45
5 अगस्त 374.50 338.21 90.31
6 सितंबर 481.50 333.82 69.33
7 अक्टूबर 428.00 366.20 85.56
8 नवंबर 347.75 345.62 99.39
9 दिसंबर 374.50 396.45 105.86
10 जनवरी 428.00 337.85 78.94
11 फरवरी 374.50 368.89 98.50
12 मार्च 535.00 298.95 55.88
कुल याेग 5350.00 4237.57 79.21